बिहार में बारिश और बाढ़ ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । शायद ही कोई ऐसी सड़क और मोहल्ला हो जिसमें घुटने और कमर भर पानी नहीं लगा हो। आलम यह है कि शहर में पैदल चलना तो दूर मोटरसाईकिल भी नहीं चला सकते । पानी इतना ज्यादा है कि बाइक लेकर निकलने पर ही साइलेंसर में पानी चला जाता है । जिसके कारण बाइक बंद पड़ जाती है। इससे लोगों को घुटने भर पानी मे बंद बाइक को लेकर काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
जब सरकार की तरफ से जलजमाव का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो लोगों ने खुद इस समस्या का निदान खोज लिया। जुगाड़ तकनीक से बाइक को कमर भर पानी मे चलाने लगे। ये तस्वीर निगम को मुंह चिढ़ाने वाली है। कई लोगों ने अपनी बाइक के साइलेंसर में पाइप डाल लिया है। इसे सीट के पास ले जाकर बांध दिया है। साइलेंसर को अच्छे से बन्द कर दिया है ताकि पानी बाइक में नहीं घुसे। ऐसा कई लोगों ने किया है और आराम से पानी मे बाइक लेकर जा रहे हैं।
बिहार के इस जुगाड़ वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है । लोग बिहारियों के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं साथ ही साथ इस जुगाड़ पर हैरान भी है । फिलहाल यही कहा जा सकता है कि बिहार में जुगाड़ है ।