बिहार में कोरोना के दो लाख से अधिक मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी बेहतर होने के कारण अब केवल दस हजार मरीज की कोरोना संक्रमित बचे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी 94.69 प्रतिशत है. राज्य में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला भी कम हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 513 नये पॉजिटव मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 212705 हो गयी है. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 142 नए मामले सामने आये हैं. विगत 24 घंटे में कुल 1,24,501 सैम्पल की जांच हुई है.
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में विगत 24 घंटे में 1,087 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,02,007 तक पहुंच गया है. वहीं रिकवरी दर 94.97 प्रतिशत है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 9,639 हैं.