एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी सीएम के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक के दौरान लॉकडाउन को लेकर कई चर्चा होगी. ये पीएम और सभी सीएम के साथ चौथी मीटिंग होगी.
कल 3 बजे होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक अहम मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले भी तीन बार कर चुके हैं बात
इससे पहले पीएम मोदी 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल, 27 अप्रैल को भी लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी बात कर चुके हैं. पिछली बार की बैठक में ही कई राज्यों के सीएम ने पीएम मोदी से एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी. जिसके बाद 17 मई तक के लिए देश में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी गई थी. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की छूट भी दी गई थी. तीसरे लॉकडाउन बढ़ाने के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला लिया गया. जिसके बाद कई राज्यों के फंसे प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्य पहुंच रहे हैं.