बिहार बोर्ड की दसवीं (Bihar Board Matric Result 2020) के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा । उम्मीद है कि आज दोपहर बाद छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे । हालांकि यह रिजल्ट बुधवार को ही घोषित होने वाला था, लेकिन अंतिम समय में तकनीकी कारण और व्यवस्था में अनदेखी के कारण देरी हो गई । अंतत: परिणाम बुधवार को घोषित नहीं किया गया और कहा गया था कि जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।
उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर प्रतियों की जांच के बाद, बिहार बोर्ड को कक्षा 10 का परिणाम जारी करने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड ने 2016 में एक घटना के बाद टॉप स्कोरिंग छात्रों की उत्तर लिपियों की पुष्टि करना शुरू कर दिया था, जहां टॉपर्स को अपने सवालों के जवाब तक पता नहीं थे।
आधे टॉपरों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जैसे ही सभी 38 जिलों के लिए प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी , बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर देगा । रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने कक्षा का परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in और एसएमएस के माध्यम से देख सकेंगे ।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया, बोर्ड नहीं चाहता है कि टॉपर्स मामले में पिछले सालों की तरह कोई गड़बड़ी हो । इसलिए हर तरह से दो तीन बार वेरीफाई करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। काफी गुप्त तरीके से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है । अध्यक्ष आनंद किशोर पूरी तरह से खुद हर पहलुओं पर नजर रख रहे हैं । कई कर्मचारियों को देर तक रुकने के लिए भी कहा गया है ।
पिछले साल 80 फीसदी रहा था रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में कुल 16,60,609 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी। वहीँ बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।