इस टीचर के लिये पटना के सभी कोचिंग संचालक इंतजार करते थे कि वो हमारे यहॉं तो कुछ विद्यार्थी बढें । पुरे पटना में इनकी डिमांड थी । लेकिन आज जब पुलिस ने पटना पीएनबी के लूटकां’ड का खुलासा किया तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गई । दरअसल राजधानी पटना में 22 जून को हुए पीएनबी अनीसाबाद शाखा से 52 लाख से अधिक की ड’कैती करने वाले जिन 5 लुटेरे को पुलिस ने दबो’चा उनमे से एक सरगना वहीं टीचर है। पुलिस ने उनके पास से 45 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है।
पटना के एसएसपी ने बताया कि 27 जून को ही हमारी टीम को अहम सुराग मिल गया था। इस बैंक ड’कैती को सुलझाने के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई गई। 13 सिपाहियों और नौ अफसरों ने दिन रात छापेमारी की। हमारी टीम ने 33 लाख 13 हजार रुपये बरामद किये हैं। इस गिरोह का सरगना अमन कुमार जक्कनपुर इलाके का रहने वाला है और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। पूछताछ में एक लुटे’रे ने बताया कि ड’कैती के रुपयों से उसने शराब खरीद ली थी। पुलिस ने शराब को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किये गये सभी अ’पराधी स्थानीय बताये जा रहे हैं। पिछले दस सालों से ये पटना में लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। पुलिस ने इनके पास से ह’थियार भी बरामद किया है।
बता दें कि 22 जून को हुई इस ड’कैती में ह’थियारबंद लुटेरों ने बैंक से 52 लाख 38 हजार रुपये लूटा था। इनमें 52 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक के व 4 हजार 600 रुपये बेउर के ही एक ग्राहक कारोबारी नीतेश कुमार के थे। वा’रदात को अंजाम देने के बाद सभी ब’दमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये। बैंक में हुई ड’कैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी गठित कर दी है। इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी बेस्ट अशोक मिश्रा को दी गई।