हनुमान जी यूँ तो भारत के कण-कण में बसे हैं । इनके मंदिर भी यहाँ के प्रत्येक चौक-चौराहें पर खड़े मिल जाएंगे । लेकिन बिहार के छपरा में जो मुर्ति बन रही है । वो इन सबसे अलग है । यह मुर्ति बिहार की सबसे उंची हनुमान जी की मुर्ति है । इसकी उंचाई 55 फीट है । करीब 5 साल में यह बनकर तैयार हुआ है और इसमें एक करोड़ की लागत आई है ।
आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में अभी बिहार की सबसे उंची हुनमान जी की प्रतिमा है । इसकी उंचाई 41 फीट है। यह प्रतिमा प्रभुनाथ नगर,टाड़ी जाने वाले मोड़ जो पहले कदम चौक से जाना जाता है वहां पर स्थित है। अब इस चौक का नया नाम महावीर चौक रखा गया है। निर्माण कराने वाले प्रभुनाथ नगर निवासी भूलन सिंह ने बताया कि अप्रैल में भी प्रतिमा का प्रतिष्ठापन हो जाना था लेकिन काम अभी कुछ बाकी है। इस माह के अंत तक उम्मीद है।
ये जानना जरूरी
प्रतिमा की ऊंचाई – 55 फीट
समय लगा – 5 साल
कारीगर व मजदूर लगे -10 से 15 प्रतिदिन
लागत – 1 करोड़
कहां कितनी ऊंची हैं प्रतिमाएं
विजयवाड़ा– आंध्रप्रदेश के परीतला शहर में हनुमान जी की 135 फुट ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा खड़ी हुई मुद्रा में है। साल 2003 में बनी इस मूर्ति को देश में सबसे ऊंची व हनुमान जी की संसार में सबसे ऊंची मूर्ति बताया जाता है।
कर्नाटक– उत्तर कन्नड़ के मृदेश्वर शहर में भगवान शिव की 122 फुट ऊंची मूर्ति है।
हिमाचल प्रदेश– शिमला के जाखू हिल इलाके में हनुमान जी की खड़ी मुद्रा में 108 फुट ऊंची मूर्ति है।
उत्तराखंड– देहरादून की मिंडोरलिंग मोनेस्टी में गौतम बुद्ध की 107 फुट ऊंची मूर्ति है।
महाराष्ट्र– बुलधाना के नंदुरा शहर में हनुमान जी 105 फुट ऊंची मूर्ति है।
उत्तराखंड– हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भगवान शिव की 100 फुट ऊंची मूर्ति है।