माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार के लिए बिहार बोर्ड ने दो दिनों का मौका दिया है। अभ्यर्थी इस दौरान विषय और विषय कोड में सुधार कर सकेंगे। आवेदन में सुधार के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जो परीक्षा के लिए मान्य होगा।
बोर्ड ने सोमवार की देर रात बताया कि अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 के विषय व विषय कोड में त्रुटि सुधार के लिए 21 से 22 जनवरी तक की तिथि तय की गई है। अभ्यर्थी इस अतिरिक्त अवसर के बाद भी यदि आवश्यक सुधार नहीं करते हैं, तो यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी। इसके बाद बोर्ड की ओर से कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि एसटीईटी के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 5 बार मौका दिया गया था। अभ्यर्थियों को कहा गया था कि वह अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से त्रुटिपूर्ण विवरण में सुधार कर सकते हैं तथा उक्त तिथि के बाद किसी प्रकार का अवसर नहीं दिया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद त्रुटियां रहीं।
पटना|माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के लिए जारी एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार को बिहार बोर्ड पहुंचे। एसटीईटी के कई अभ्यर्थियों ने कहा कि दोनों पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन एडमिट कार्ड केवल पेपर 2 के लिए जारी हुआ है। इसके अलावा नाम, पिता के नाम, कैटेगरी में भी त्रुटि है। अभ्यर्थियों ने इसके लिए बिहार बोर्ड के गेट पर हंगामा भी किया। जहानाबाद के अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार के एडमिट कार्ड पर दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर लगी हुई है। उसने बताया कि रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने के बाद मिले एक्नोलेजमेंट पर उसी की तस्वीर लगी हुई है लेकिन एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री की तस्वीर है। अभ्यर्थियों की बिहार बोर्ड से वार्ता भी हुई हालांकि बिहार बोर्ड ने पहले ही विज्ञापन निकाल कर कहा है कि पांच बार सुधार का मौका दिया था, अब सुधार नहीं होगा।