
मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और फायरिंग मामला तुल पकड़ने लगा है. जिले की एसपी लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने घटना की निंद की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय जो कुछ हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव आयोग को पूरे मामले का संज्ञान लेकर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर पुलिस के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. चिराग ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को गोली मारना नीतीश के तालिबानी शासन को दिखाता है. स्थानीय एसपी को तत्काल सस्पेंड कर 302 के तहत एफआईआर दर्ज करवाए नीतीश कुमार जी. मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए और एक सरकारी नौकी दिया जाए.

पूरे घटनाक्रम की बात करे तो मुंगेर शहर के दीनदयाल उपाध्याय चौक पर देर रात प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान पुलिस बल पर पथराव किया गया. इसमें एक थानेदार का सिर फट गया और 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, अनुराग पोद्दार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। 6 अन्य भी घायल हुए हैं.
इस घटना के बाद मुंगेर शहर में तनाव का माहौल है. 28 अक्टूबर को यहां भी प्रथम चरण का चुनाव होना है. लेकिन इसके पहले इस घटना में पुलिस और पब्लिक की तरफ से कई लोग घायल हैं. लोगों में इस घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. मौके पर पुलिस कैम्प कर रही है. प्रशासन समाज के प्रबुद्ध लोगों और एक्टिविस्टों के साथ बैठक कर स्थिति काबू में करने की कोशिश में लगा है.