बिहार में रविवार 22 दिसंबर को दारोगा भर्ती की परीक्षा होगी । इसी तरह एसटीईटी 28 जनवरी को होगा। पटना विश्वविद्यालय में सात जनवरी से स्नातकोत्तर की परीक्षा होनी है। फिलहाल इन परीक्षाओं के स्थगित किए जाने या टाले जाने की कोई सूचना नहीं है। नागरिकता कानून के विरोध के मद्देनजर फिलहाल सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही होंगी।
दारोगा भर्ती परीक्षा में 5 लाख 86 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। 36 जिलों में 495 सेंटर बने हैं। 80 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं। इनमें ज्यादा संख्या यूपी व झारखंड के अभ्यर्थियों की है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी सह एडिशनल एसपी अशोक कुमार के मुताबिक परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी। सभी परीक्षार्थियों के लिए होम सेंटर ही बनाए गए हैं। उधर, मुजफ्फरपुर के भीमराव आम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा चल रही है। पीएचडी एडमिशन टेस्ट 24 दिसंबर को होगा। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 6 जनवरी से है। इन परीक्षाओं पर कोई असर नहीं है।