पुलिस की नौकरी में रहकर भी जाम छलकाने के आरोपी दो पुलिस पदाधिकारियों को सरकार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. सहरसा में एक साथ दो पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी से महकमे में हड़कंप मच गया है.
DIG ने किया दो ASI को बर्खास्त
सहरसा के दो पुलिस सहायक अवर निरीक्षक यानि एएसआई की बर्खास्तगी का आदेश डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने जारी किया है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ये पहला मौका है जब सहरसा जिले में ऐसी बडी कार्रवाई की गयी है. बर्खास्त हुए दोनों पुलिस जमादार शराब पीने के आरोपी थे.
सहरसा के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह पर पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान शराब पीने का आरोप लगा था. चुनाव के सातवें चरण में मतदान ड्यूटी पर वीरेंद्र सिंह रोहतास गए थे. उन्हें बूथ संख्या 138 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझौली पर प्रतिनियुक्त किया गया था जहां वे शराब के नशे में पाए गए. ब्रेथ इनेलाइजर से जांच करने पर इनके शरीर में अल्कोहल की 298.8 मात्रा मिली. आरोपी वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ रोहतास के मंझौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गयी थी. विभागीय जांच में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने ASI पर लगे गए आरोपों को सही पाया.
वहीं बर्खास्त हुए दूसरे ASI अशोक राम वायरल वीडियो के शिकार बने. सहरसा जिले के बसनही थाना में तैनात ASI अशोक राम का वीडियो वारयल हो गया था जिसमें वे थाना में बैठकर शराब पी रहे थे. इस मामले की जांच के बाद अशोक राम के खिलाफ उसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की जांच ASP बलिराम चौधरी को सौंपी गयी थी. जांच में ASP ने ASI पर लगे आरोपों को सही पाया.
सहरसा के एसपी राकेश कुमार ने दोनों ही मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी. एसपी की अनुशंसा के आधार पर कोसी डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिस पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. दो पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L