बिहार में अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के तमाम दावों को निकम्मा साबित कर दिया है। आज सोमवार को सूबे में 8 से अधिक बड़ी लूट की घटना हुई है। अपराधी बेखौफ होकर लूट, चोरी, डकैती, हत्या आदि जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना, वैशाली समेत कई जिलों में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है।
राजधानी पटना में अपराधियों ने 13 लाख रुपए कैश लूट लिए हैं। साथ ही 2 लोगों को गोली भी मारी है। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। कैश लूट और गोली मारने की ये वारदात पत्रकार नगर थाना इलाके की है।
मोतिहारी में 8 लाख की लूट
मोतिहारी में दिनदहाड़े कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना रामगढवा के एसबीआई शाखा की है। कारोबारी एसबीआई में आठ लाख रूपये जमा कराने जा था। इसी दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
वैशाली जिले में लुटेरों ने मचाया तांडव
वैशाली के नगर थाना के नाका नम्बर के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर इंस्टाकार्ट सर्विसेज कोरियर कंपनी में घुसकर लूट की घटना से अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर कूरियर ऑफिस में घूस कर कर्मियों को बंधक बना लिया और करीब 17 लाख रुपए लूटकर आराम से निकल गए।
वहीं, वैशाली की दूसरी घटना लालगंज की है। जहां, बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र मानपुर शाखा से दो लाख रूपये लूट लिए हैं। अपराधी ग्राहक बन कर आए थे। तीसरी घटना गांधी सेतु रोड के पास की है। जहां, अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 2।50 लाख रूपए लूट लिए। कर्मचारियों को बंधक बना कर अपराधियों ने पैसे लूटे। हवाई फायरिंग कर बाइक से लुटेरे भाग गए। वहीं, बेलसर में भी कोर्ट कर्मी से लाखों की लूट हुई है।
बेगूसराय में 3 लाख की लूट
बेगूसराय के नगर थाना इलाके में भी लूट की घटना हुई है। जहां बेखौफ अपराधियों निजी कंपनी के एक कर्मी से 3 लाख रूपये लूट लिए। यह घटना शहर के भीड़ भार वाले इलाके में हुई है। शहर में हुए सरेआम लूट से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।