
राम विलास पासवान का आज श्राद्धकर्म था । चिराग पासवान ने इसके लिये सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया था । उनके भतीजे प्रिंस राज खुद न्योता लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पास गएं थे ।
रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में मंगलवार को देश के सभी राजनीतिक दलों के आला नेता पहुंचे। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसमें लोजपा का राजद की तरफ झुकाव और जेडीयू से अलगाव दिखा। श्राद्ध कर्म में भी उस वक्त राजनीतिक तल्खियां देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ बैठे थे, लेकिन तस्वीर में नीतीश खुद को अकेला महसूस कर रहे थे, जबकि चिराग का तेजस्वी की तरफ झुकाव देखने को मिल रहा था। चुनाव में पहले से ही चिराग नीतीश के धुर विरोधी बने हुए हैं ऐसे में पारिवारिक कार्यक्रम के तस्वीर में तल्खी साफ-साफ देखी जा सकती है।
बता दें कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश का सीएम बनाने को लेकर लगातार विरोध करते आ रहे थे, जिसके बाद बिहार चुनाव में एनडीए ने लोजपा से किनारा कर लिया और लोजपा को गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बीच सत्ता के गलियारों में लगाताार ये कायस लग रहे हैं कि अगर बहुमत के आंकड़ों में हेर-फेर की स्थिति बनती है तो राजद लोजपा के साथ भी जा सकती है। हालाकि लोजपा किसके साथ जाएगी ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन कार्यक्रम में लिए गए इस तस्वीर ने बहुत कुछ चुनावी तस्वीर साफ कर दी है।