Corona Virus Bihar Lock Down: उपर की तस्वीर बिहार के मधुबनी जिलांतर्गत बेनीपट्टी के कटैया गाँव की है । बिहार सरकार के आदेशानुसार इस गाँव के लोगों ने खुद को लॉकडाउन कर रखा है । लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को मानने के लिये तैयार नहीं थे । इसलिये ग्रामीणों ने अपने स्तर से गाँव को सील करने का प्रबंध किया और अपने गाँव के बॉर्डर को बांस के सहारे घेर लिया ।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। इस महामारी (Epidemic) से बचाव के लिए देश के कई राज्यों ने लॉक डाउन का निर्णय लिया है।
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन के पहले दिन राजधानी पटना के मीठापुर बसस्टैंड पर लोगों की काफी भीड़ जमा थी । दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचे लोगों की भीड़ बस स्टैंड पर बसों की तलाश में लगी थी। बाहर से आए लोगों ने बस नहीं मिलने पर हंगामा भी किया था। आलम ये है बस की छतों पर बैठकर लोग जाने को तैयार हैं।
लेकिन इस गाँव के जागरूक लोगों ने कोरोना से लड़ने का अपना एक्शन प्लान बनाया और गाँव के बॉर्डर को सील कर दिया ।