
बेगूसराय से राजधानी पटना तक निर्वाचन से जुड़े तमाम वरीय पदाधिकारियों की सुबह खराब हो गई, जब एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल पर ब्रेकिंग खबर में मटिहानी से माकपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह के निधन होने की जानकारी दी गई। मीडिया ने सीधे राजेंद्र सिंह से बातचीत का प्रयास किया और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद सुबह 8:05 पर उनसे बात हो गई। उन्होंने तैयार होकर वोटिंग के लिए निकलने की बात कही।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- “सुबहे से जहां-तहां EVM खराबिए की सूचना पर काम कर रहे हैं। अफवाह उड़ाने वालों को क्या कहें, करने दीजिए।” उन्होंने बताया कि वह तैयार होकर वोट डालने भी नहीं निकल सके थे। सब जगह का हाल लेने के बाद अब निकल रहे हैं। स्रोत : डीबी डिजिटल