यूं तो जमात ने पूरे देश में ही कोरोना एक्टिवेटर की तरह काम करके उत्पात मचा कर रख दिया लेकिन अब धीरे-धीरे बिहार में भी जमातीयों के कनेक्शन से कोरोना की काया मजबूत होते जा रही है। योग नगरी मुंगेर से दस्तक देकर कोरोना धीरे-धीरे बिहार के 13 जिलों को अपने गिरफ्त में ले लिया है ।लेकिन घूम फिर कर एक बार फिर से जमातियों के कनेक्शन ने मुंगेर के ही जमालपुर सदर बाजार को नया हॉटस्पॉट बना दिया है।
जमालपुर सदर बाजार में कोरोना का कहर
मुंगेर और सिवान के बाद जमालपुर सदर बाजार कोरोना आबाद कर बर्बाद करने में जुट गया है।जी हां बिहार में कोरोना का यह नया हॉटस्पॉट है। यहां एक ही परिवार के 11 लोग को रोना संक्रमित हैं। जिसमें 3 पुरुष, 4 महिलाएं हैं और दो छोटी -छोटी बच्चियां शामिल हैं।
इस नए हॉटस्पॉट को प्रशासन ने सील कर दिया है वहीं नगर परिषद के क्षेत्र के वार्ड नंबर अट्ठारह के कुल 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भेजा गया है। बताया जा रहा है की यह सभी क्वॉरेंटाइन किए गए लोग बाहर से आए थे , और पहचान छिपाकर रह रहे थे ।इन सबों की मेडिकल जांच की गई है ।लेकिन विडम्बना देखिये कि जिस मोहल्ले में 28 मार्च से ही जमात के कार्यक्रम से लौटे बाहरी लोग रह रहे हों और उसकी भनक भी प्रशासन को नहीं लग पाती है।इतना ही नहीं इतना हो हंगामा के बाद भी मुहल्ले के लोग भी इस बात को लेकर प्रशासन को सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझते। जबकि जमातियों की वजह से ही कोरोना ने पूरे देश को तबाह कर रखा है।
सबसे पहला संक्रमित बुजुर्ग शामिल हुआ था नालन्दा के जमात कार्यक्रम में
जमालपुर सदर बाजार का 60 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग नालंदा में आयोजित तबलीगी जमात के जोड़ कार्यक्रम में शामिल हुआ था ।इस कार्यक्रम में सिर्फ मुंगेर के ही लोगों ने भाग नहीं लिया था बल्कि कई जिला के लोग आए थे। जमात की कार्यक्रम की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने आनन-फानन में ऐसे लोगों की पहचान कर क्वॉरेंटाइन कराना शुरू कर दिया । इसी सिलसिले में जब मुंगेर के जमातीयों का सैंपल एकत्रित किया गया तो उसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया उसके बाद से तो मानो जमालपुर सदर बाजार में कोरोना की आंधी आ गई।