सोशल मीडिया में एक चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है । चिट्ठी के अनुसार बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर पुरे बिहार में 16 दिनों तक के लिये लॉकडाउन बढ़ा दिया है । ये लॉकडाउन पुरे बिहार के राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, ब्लॉक और म्युनिसिपल एरिया में लागू होगा ।
बिहार में विस्फोटक तरीके से फैलते जा रहे कोरोना के मद्देनजर सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए प्रदेश में लॉकडाउन को 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। अपने आदेश में बिहार सरकार ने माना है कि पिछले 3 हफ्ते में राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि बाद में पीआईबी ने इस बाबत अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ये फेक न्यूज है ।