कला, संस्कृति और इतिहास पर काम करनेवाली संस्था इसमाद फाउंडेशन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 माह में 12 व्याख्यान आयोजित करेगा. इस वर्ष यह व्याख्यान महाराजकुमार बाबू शुभेश्वर सिंह के नाम पर होगा।
फाउंडेशन के न्यासी और कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि महाराजकुमार बाबू शुभेश्वर सिंह की जयंती के अवसर पर पहला व्याख्यान देने दरभंगा एविएशन के पूर्व पायलट और एयर इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक कैप्टन सुरेंद्र चौधरी दरभंगा आ रहे है. कैप्टन चौधरी 19 फरवरी, 2021 को दोपहर 1 बजे से लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस (वर्तमान में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय) के दरबार हॉल में मिथिला का विमानन इतिहास और विकास की संभावना विषय पर व्याख्यान देंगे.
मालूम हो कि इसमाद फाउडेशन मिथिला के इलाके में बौद्धिक संपदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए धरोहर व्यक्तित्व पर व्याख्यान का आयोजन करती रही है. विगत वर्षों में आचार्य रमानाथ झा धरोहर श्रृंखला के तहत मिथिला के 13 विभूतियों के नाम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के विद्वान समेत राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश भी व्याख्यान देने दरभंगा आये थे.
व्याख्यानमाला के कन्वेनर संतोष चौधरी ने बताया कि इस व्याख्यानमाला के तहत पूरे साल देश विदेश से स्कॉलर व्याख्यान देने दरभंगा आयेंगे. स्कॉलर के चयन के लिए फाउंडेशन ने वरीय पत्रकार मदन झा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें कल्याणी फाउंडेशन के सीइओ श्रुतिकर झा, यूनिसेफ पटना के निर्भय मिश्र, महावीर मंदिर, पटना के प्रकाशन विभाग के प्रमुख पंडित भवनाथ झा और इसमाद फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी सुनील कुमार झा शामिल हैं.