भुमिहार-ब्राह्मन एकता मंच वाले आशुतोष कुमार ने राजनीति में एंट्री ले ली है. आशुतोष ने आज राष्ट्रीष्य जन जन पार्टी की घोषणा कर दी है. कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूरों की समर्पित पार्टी है जो कि जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकास पर काम करेगी.
आशुतोष ने कहा कि पिछले एक दशक से बिहार में नए और मजबूत राजनैतिक विकल्प की मांग को लेकर निरंतर कोई न कोई आंदोलन देखने को मिलता रहा है इससे यह स्पष्ट है कि बिहार के युवा किसान और मजबूत पिछले 30 वर्षों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है. पिछले वर्ष आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 7 नवंबर को पटना गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ स्वर्णो के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें लाखों किसान व युवाओं ने भाग लिया पांच सूत्री मांगों के लिए सरकार को 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था. 6 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद सरकार ने जन आक्रोश को तवज्जों देना ठीक नहीं समझा तब जाकर सर्व समाज के कहने पर आज राजनैतिक दल के गठन के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.
बिहार को बना दिया बेरोजगार पैदा करने वाली फैक्ट्री
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद बिहार भारत का सबसे विकासशील राज्य था। श्री बाबू के नेतृत्व में यहां चौमुखी विकास हो रहा था। उनके बाद समाजवाद के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों ने बिहार को बेरोजगार पैदा करने वाली फैक्ट्री के रूप में परिवर्तित कर दिया। मगर आज स्थितियां बदल गई है। हमारी सरकारें कौशल से परिपूर्ण युवाओं के लिए बिहार में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराती है और टूट-फूट जातिवाद की राजनीति से अपना रोटी सेंकती है। इस पर अब अंकुश लगाने का वक्त आ गया है।
औद्योगिक क्रांति के रास्त पर चल हम स्वर्णिम बिहार बना सकते हैं
उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कि हमारी पार्टी बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम करेगी। हम राज्य में छोटे – बड़े उद्योग धंधे स्थापित कर औद्योगिक क्रांति की ओर कदम बढ़ायेंगे। बिहार क्रांति की भूमि रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि औद्योगिक क्रांति के रास्ते पर चलकर हम स्वर्णिम बिहार का सपना साकार करेंगे। हम बिहार में वर्षो से बंद पड़े चीनी मिल, पेपर मिल, जूट मिल, रेशम तथा उद्योगों को पुनर्जीवित कर रोजगार का सृजन कर राज्य से भटक रहे लाखों युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। वर्तमान सरकार की मेधावी युवाओं के खिलाफ साजिश नियोजन नीति को समाप्त कर पूर्णकालिक वेतनमान की नीति अपनाएंगे।