पटना रेलवे जंक्शन (Patna Junction) को देश के सबसे बड़े प्रतीक्षालय (Waiting Room) की सौगात मिली है. इस वेटिंग रूम में एक साथ 500 यात्री इंतजार कर सकेंगे. शनिवार की देर शाम पटना जंक्शन पर यात्रियों को एक साथ कई नई सुविधाओं की सौगात दी गई. इन सुविधाओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने किया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 500 सीटों वाले देश के सबसे बड़े यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया, वहीं जंक्शन पर एस्कलेटर, फ्री वाई-फाई, करबिगहिया स्थित नए भवन में रिजर्वेशन कार्यालय के साथ ही हमसफर एप को भी लांच किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे का निरंतर विकास हो रहा है और पूरे दानापुर मंडल का कायाकल्प हो गया है. उन्होंने कहा कि वही पटना है और वही लोग हैं, लेकिन बदलाव है तो यह कि भारत सरकार कैसे ईमानदारी और संकल्प के साथ काम करती है.
उन्होंने कहा कि पटना साहिब के विकास के लिए हार्डिंग पार्क के पास प्लेटफॉर्म को विस्तार करने के लिए पोस्टल और संचार क्ववार्टर को हटाने का विभाग को हमने आदेश दे दिया है, ताकि 5 रेलवे प्लेटफॉर्म बन सके. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे में आनेवाले 5 वर्षों में 50 लाख करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.
कार्यक्रम में मौजूद सांसद रामकृपाल यादव ने रलवे प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि पटना जंक्शन का देखते ही देखते कायाकल्प हो गया. पीएम मोदी की अगुवाई में ही यह संभव हो सका है. रामकृपाल ने केंद्रीय मंत्री और रेलवे प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि दूधवालों को भी जगह देने का प्रयास करें, क्योंकि वर्षों से दूधवालों का यही ठिकाना था.
बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी रेल मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि कितने रेलमंत्री आए और चले गए, लेकिन मोदी जी के कार्यकाल में रेल ने जनता का सपना साकार किया. उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार रेलवे को जमीन देने से पीछे नहीं हट रही, तभी तो हार्डिंग पार्क के पास की जमीन को रेलवे को देने की घोषणा कर दी है. इस मौके पर बीजेपी विधायक नितीन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर समेत रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.