प्रतिभा कभी हालात और परिस्थितियों का मोहताज नहीं होती है. हालात चाहे जितने भी विपरीत हों प्रतिभा अपनी पहचान बना ही लेती है.कटिहार के स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल +2 माध्यमिक उच्च विद्यालय सूजापुर क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine center ) से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को एक बार फिर साबित कर रही है. दरअसल इसी क्वारंटाइन सेंटर में रसोइया का काम करने वाले रिंकू ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन परोसने के साथ-साथ अपनी नृत्य कला के कारण मशहूर हो गए हैं. फिलहाल ये सेंटर में रह हे लोगों के मनोरंजन के लिए नायब तरीके से डांस प्रस्तुत कर रहे हैं. अब रिंकू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो कटिहार के बरारी स्थित क्वारन्टीन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों द्वारा किए गए नृत्य का है ।
कहते है जिंदगी जिंदादिली…
Posted by Hawabaaz Media on Friday, 5 June 2020
क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों की फरमाइश पर रसोइये ने किशोर कुमार का बहुचर्चित गाना “एक चतुर नार” पर इस तरह का है नृत्य प्रस्तुत किया है. जिसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. फिल्म पड़ोसन में महमूद की अदाकारी की नकल करते हुए रिंकू ने अपने अभिनय कौशल का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.