यूपी के कुशीनगर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एनएच-28 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में 7 लोग घायल हुए है। जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी यात्री बिहार के रहने वाले है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि आज रविवाक के अहले सुबह कुशीनगर जिले पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-28 पर महुअवा कांटा के पास एक बस में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार 7 लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी फाजिलनगर नगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जहां 5 घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल और 2 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दो युवकों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह बस बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले करीब 35 लोगों को लेकर कल हिमांचल प्रदेश से चली थी।
घायल मजदूरों की पहचना पश्चिम चम्पारण के नवलपुर थाना क्षेत्र के नेबुईया गांव निवासी धीरज यादव,नंदकिशोर यादव,राजकुमार यादव,मुन्नी यादव, राजेश यादव, विजय यादव एवं नंदलाल यादव के रुप में हुई है।
फिलहाल बस में सवार शेष लोगों को पटहेरवा थाना क्षेत्र के विद्यावती देवी महाविद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।