ISBT को लेकर DM के कड़े आदेश के बाद भी वाहन चालक नहीं जाना चाह रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। 6 वाहनों को पकड़ा गया जो आदेश को ठेंगा दिखा रहे थे। वाहन स्वामियों से 21500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। हालांकि, 412 बसों का परिचालन हुआ है जिसमें 213 बसें टर्मिनल में आईं और 175 बसें अपने गंतव्य के लिए गईं। इसके साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 11 बसें आई तथा 13 बसें अपने गंतव्य के लिए गई।
बसों की मनमानी के लिए लगाए गए अफसर
DM के आदेश की अवहेलना करने के कारण 6 बसों से कुल ₹21500 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। ऐसी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए DM ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया है। दिन भर इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। इस क्रम में DM ने जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को ISBT में शिफ्ट करने की मंशा भी अफसरों को बताई है। DM की तरफ से संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
17 जून से दो पालियों में ड्यूटी
ISBT से ही बसों का परिचालन सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लि्ए 17 जून से दो पालियों में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें कड़ा निर्देश दिया गया है कि नालंदा, नवादा, शेखपुरा एवं जमुई की बसें हर हाल में ISBT से ही चलाई जाएं तथा इन जिलों की बसों का मीठापुर बस स्टैंड से परिचालन रोकने का सख्त निर्देश दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, सिटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सिटी को भ्रमणशील रहने एवं सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है।