वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को हो रही है। इसी बीच यह तस्वीर उज्जैन के निरौरा गांव से सामने आई है, जहां दो बेटे अपने मृत पिता की अर्थी को श्मसान लेकर जा रहे है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिसमें यह दावा किया गया है कि बैलगाड़ी के बैल लॉकडाउन में बिक जाने बाद दो बेटे बची गाड़ी पर अपने मृत पिता की अर्थी को क्षिप्रा शमशानघाट लेकर जा रहे है।
बैलगाड़ी में बैल की जगह इंसान के होने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं मगर इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं है।