बिहार में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट है । सरकार ने ऐतिहातन सभी स्कू&ल, कॉलेज, सिनेमा हॉल आदि पर 31 मार्च तक के लिये बंद का ऐलान कर दिया है । सार्वजनिक कार्यक्रम और सरकारी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है । लेकिन बिहार सरकार के मंत्रियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । इनके मंत्री खुलेआम सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं ।
राजद ने इन मंत्रियों को घेरते हुए अपने टवीटर हैंडल से हल्ला बोला है ।
अपने टवीटर हैंडल पर लिखते तेजस्वी यादव ने कहा है –
एक ओर बिहार सरकार स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर व पार्क इत्यादि बन्द करवा रही है तो दूसरी ओर BJP के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और स्वयं स्वास्थ्य मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं का मजमा सजा कर आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
एक तरफ बिहार सरकार स्कूल, कॉलेज, पार्क बन्द करने जैसे सतही कदम उठाकर #करोना_वायरस के प्रति आश्वस्त बैठ गई है,
वहीं दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री होटल का उद्घाटन कर रहे हैं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा भूपेंद्र यादव बिहार में भीड़ इकट्ठा कर मजमा सजा रहे हैं! pic.twitter.com/OaWA1TFGXp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 14, 2020
वाह! इसे कहते हैं कथनी और करनी का अंतर!
एक तरफ राज्य सरकार स्कूल, कॉलेज, पार्क बन्द करने का आदेश कल ही दे चुकी है!
और दूसरी ओर राज्य सरकार के ही मंत्री “झमाझम” वाटर पार्क के उद्घाटन में झमाझम संवेदनहीनता और लापरवाही बरसा रहे हैं! https://t.co/M6Ot8y5I2N
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 14, 2020
एक ओर बिहार सरकार स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर व पार्क इत्यादि बन्द करवा रही है तो दूसरी ओर BJP के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और स्वयं स्वास्थ्य मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं का मजमा सजा कर आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। CM क्या कर रहे है? प्रेस रिलीज़- https://t.co/tPEXrefg5Y pic.twitter.com/sQ3yVNkHSE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2020
एक तरफ बिहार सरकार स्कूल, कॉलेज, पार्क बन्द करने जैसे सतही कदम उठाकर #करोना_वायरस के प्रति आश्वस्त बैठ गई है,
वहीं दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री होटल का उद्घाटन कर रहे हैं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा भूपेंद्र यादव बिहार में भीड़ इकट्ठा कर मजमा सजा रहे हैं! pic.twitter.com/OaWA1TFGXp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 14, 2020
तेजस्वी यादव ने तो नीतीश कुमार से यह भी कहा है कि अगर आपको जरा भी शर्म है तो अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कीजिये ।