बिहार के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वे मज़दूरों को रेल टिकट का पैसा दे देंगे। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार ने टिकटों का 4 करोड़ रुपया दे दिया है। समझ नहीं आ रहा है। उमा सुधीर से बातचीत में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बताया है कि वे एक दिन में 40 ट्रेनें भेजना चाहते थे मगर यूपी और बिहार की सरकार ने मना कर दिया कि एक साथ लाखों मज़दूर आ जाएंगे तो संभाल नहीं पाएंगे। अभी तक तेलंगाना से 13 ट्रेनें चली हैं। अगर इसका किराया 4 करोड़ है तो आप आगे का हिसाब लगा सकते हैं। – रविश कुमार अपने फेसबुक वॉल पर
पहले हर दिन तीन ट्रेन चलाने का अनुरोध
दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने रेलवे से पांच दिनों तक हर रोज तीन ट्रेनों की व्यवस्था करने को कहा था। ये ट्रेनें दानापुर जानी थीं। हालांकि, मंगलवार देर रात राज्यों के बीच यात्रा के लिए कर्नाटक सरकार के नोडल अधिकार एन मंजुनाथ प्रसाद ने रेलवे को स्पेशल ट्रेनें न चलाने के लिए चिट्ठी लिखी।