आज राजद का बिहार बंद है। सोशल मीडिया पर इस बंद को लेकर कुछ लोग तेजप्रताप को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो अपनी पत्नी को उसका अधिकार नहीं देता वह दूसरे पर हो रहे अन्याय की बात करता है।
लोग तरह तरह से उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं, एक युजर ने लिखा है –
घर की बहु को घर से बाहर निकालकर बिहार की जनता के लिये लड़ने चले हो । पहले घर में अपनी भाभी को तो नागरिकता दिला दों फिर जनता को भड़काना तेजू भैया ।
वहीं एक युजर ने लिखा है –
बिहार अगर बंद होना चाहिये था तो वो ऐश्वर्या को मारकर घर से निकालने का विरोध में
बताते चले आज राजद ने बिहार बंद बुलाया है। इसको लेकर देर रात बंद से पहले आधी रात को तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के दौरान दोनों भाइयों ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की। बंद से एक दिन पहले आज शुक्रवार को RJD ने मशाल जुलूस निकाला। जिसका नेतृत्व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया। इस दौरान तेजस्वी ने CAA और NRC के खिलाफ लोगों से एकजुट होकर विरोध की अपील की।
मशाल जुलूस पटना स्थित राजद कार्यालय से निकला। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता केंद्र और बिहार सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे थे और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे थे। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि हम शांत तरीके से विरोध करेंगे। पार्टी की तरफ से साफ तौर पर निर्देश दे दिया गया है कि अहिंसक तरीके से CAA का विरोध करेंगे।