[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=” सुना जाए”]
लॉकडाउन में तीन के पहले सरकार ने कुछ छूट दी । छूट थी कि प्रवासी जो अन्य राज्यों में फंसे हैं विशेष ट्रेन से बिहार या अन्य राज्य जा सकते हैं । लेकिन यह सुनकर भी बिहारी मजदूरों के चेहरे पर कोई खुशी नहीं आई । दरअसल बिहार सरकार ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिये कि उनके पास मजदूरों और छात्रों को लाने के लिये कोई संसाधन नही है ।
ऐसे में बिहारी मजदूरों को लाने के लिए तेजस्वी यादव ने एक बड़ा एलान किया। तेजस्वी ने कहा कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है।
तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेनें देने को तैयार है। हम मज़दूरों की तरफ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें। पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।
एक मजदूर पर 500 रुपए खर्च करने को तैयार नहीं सरकार
तेजस्वी ने कहा कि लगभग 40 लाख बिहारियों यानि उनके परिवार सहित लगभग 2 करोड़ लोगों के जीवन की बिहार सरकार को कोई परवाह नहीं। सरकार नशामुक्ति 24 हजार करोड़, जल-जीवन हरियाली साढ़े 24 हजार करोड़ और विज्ञापन पर 500 करोड़ के नाम पर कुल 49 हजार करोड़ खर्च कर देगी। लेकिन गरीबों का जीवन बचाने का मात्र 500 रुपए किराया नहीं। बता दें कि स्पेशल ट्रेन चलाने से पहले तेजस्वी यादव ने कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लाने के लिए 2 हजार बस देने की घोषणा की थी।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L