चुनावी हल्ला बोल शोरगुल में बदलते देर नहीं लगती, जहां वादे, दावे के चुनौती भी दे सकती है प्रत्याशी। इसी बात को उदाहरण बनाते हुए, तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर से चुनौती दी है। तेजस्वी ने कहा कि वह किसी भी अपने विकास काम को चुने और उनके साथ डिबेट करें।
नीतिश कुमार अपने कामों की जमकर व्याख्या और 15 साल की दुर्दाशा पर शोधपरक बाते लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इसी बात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम खुली चुनौती नीतीश कुमार को देते है वो जब जहां चाहे मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर ले। मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर हम और वो डिबेट कर लें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी का काम झूठ झूठ पर झूठ बोलना है। सुशील मोदी को यह बताना चाहिए कि बिहार खुद की बिजली का उत्पादन नहीं करता है। खरीदकर बिजली आपूर्ति करती है। हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में बिजली का उत्पादन करेंगे। ताकि बिजली दर कम हो।
तेजस्वी समसामयिक चिराग मामले को बल देते हुए कहा, कि चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार ने अच्छा काम नहीं किया। आज चिराग पासवान को बेहद ज़रूरत थी. इस समय उनके पिता की होना चाहिए था। हम लोगों को बहुत दुख है। आज रामविलास पासवान हम लोगों के साथ नहीं हैं। लालू यादव को लेकर राबड़ी देवी के ट्वीट पर तेजस्वी ने कहा कि जगजाहिर है उसमें कुछ छुपा नहीं है. लालू प्रसाद पार्टी के सर्वेसर्वा हैं।