चुनावी पारा अब लोगों के दिमाग में दिख रहा है। बुधवार को पुनपुन के गंजपर गांव में हार-जीत के दावों को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि पहले मारपीट हुई फिर फायरिंग। गांव के ही जदयू समर्थक चिरंजन सिंह ने माले समर्थक प्रमोद दास को गोली मार दी। गोली के छर्रे प्रमोद के कंधे में धंस गए। बहरहाल, प्रमोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बयान के आधार पर चितरंजन सिंह के अलावा पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, अमलेश सिंह व लाैलीन सिंह पर हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज गया है। केस दर्ज कर लिया गया है। फुलवारीशरीफ सीट पर जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी और माले प्रत्याशी गाेपाल रविदास हैं। थानेदार कुंदन कुमार ने बताया चितरंजन जदयू का समर्थक है जबकि प्रमाेद माले का समर्थक है। सभी 5 आराेपी फरार हैं।
प्रमाेद का कहना है कि रात के करीब 8 बजे गंजपर में कुछ लोग चुनावी चर्चा कर रहे थे। मेरा भाई विनाेद सिंह वहीं थे। मैं भी वहां पहुंच गया। बहस के दौरान ही इन लाेगाें ने जातिसूचक शब्द कह दिया और मारपीट करने लगे। मैं भाई काे लेकर घर आ रहा था तो पीछा करते हुए ये लोग भी आ गए। घर पहुंचे ही थे चितरंजन ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। छर्रे कंधे में लगे हैं।
वहीं मुफस्सिल थाने के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर विशनपुर गांव के पास बुधवार सुबह बदमाशों ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा क्रांतिकारी दल (युक्रांद) के प्रत्याशी संजय दास (31) को गोलीमार कर जख्मी कर दिया। घटना सुबह करीब पांच बजे उस समय हुई जब संजय मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। संजय के बांए पैर में गोली लगी है। अंगरक्षक व ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बदमाश बाइक पर आए थे। संजय के बयान पर गांव के गुड्डू दास के अलावा तीन अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है।