हमेशा बिहार सरकार की खिंचाई करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया अदा किया है। तेजस्वी यादव ने कोरोना पर उनके सलाह पर अमल करने के बाद सरकार का धन्यवाद किया है। तेजस्वी यादव के ये भी कहा है कि हम सभी का एक ही मकसद है कि बिहार को कोरोना से निजात कैसे दिलाया जाए।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में हमारे द्वारा दिए गए सुझाव को अमलीज़ामा पहनाने के लिये शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री जी! आशा है अधिकारी इस पर ज़मीनी कार्य करेंगे। हम सबों का एक ही मक़सद है बिहार से कोरोना को कैसे निज़ात दिलाया जाए।
विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में हमारे द्वारा दिए गए सुझाव को अमलीज़ामा पहनाने के लिये शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री जी! आशा है अधिकारी इस पर ज़मीनी कार्य करेंगे। हम सबों का एक ही मक़सद है बिहार से कोरोना को कैसे निज़ात दिलाया जाए। https://t.co/QGmcEcUthm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 9, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार के उस ट्वीट का हवाला दिया है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया है कि रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, इसके लिए जिलों में टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू हो, इससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा एवं लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिछले 6 मई को हुई सर्वदलीय बैठक की थी जिसमे तमाम दलों के आला नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को अपनी तरफ से कई सुझाव दिए थे। उन्होनें बैठक में कहा था कि कोरोना संक्रमित लोगों की जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए। जांच कम होने से ही अब तक मरीजों की संख्या कम दिख रही है। रोज कम से कम तीन से पांच हजार तक जांच होनी चाहिए। अभी केवल 1000 या 12 सौ लोगों की ही जांच हो पा रही है। साथ ही तेजस्वी ने कहा था कि केंद्र से जो भी सहायता राज्य सरकार को मिल रही है उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L