मधुबनी के बेनीपट्टी के महमदपुर हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासत गरम है. मधुबनी नरसंहार के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार फिर जबरदस्त हमला बोला है. बिहार में अपराधियों का बहार, क्योकि भईया नीतीशे कुमार है. होली के दिन बिहार के मधुबनी जिले में खुन की होली खेली गई थी. जहां गोली मारकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी. बिहार पुलिस JDU पुलिस बन कर गयी है. बिहार में रोजाना सैकड़ों हत्या हो रही है. अपराधियों ने तांडव मचा कर रखा है.
उन्होंने कहा कि घटना से दो दिन पहले बेनीपट्टी से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने रावण सेना के साथ एक बैठक की थी. रावण सेना चलाने वाले प्रवीण झा को पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का संरक्षण मिला हुआ है. तेजस्वी ने आगे कहा कि मधुबनी में जितने भी पुलिस अधिकारी हैं, आरोपी प्रवीण झा की सबसे बनती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस नरसंहार में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज का मामला हो कटिहार का या फिर रूपेश हत्याकांड, सभी मामलों में ‘जदयू पुलिस’ क्या कर रही है, यह सब देख रहे हैं.नेपाल से प्रवीण झा की गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है, यह तब है जब मैं वहां गया, इसका असर है कि आज नेपाल से उसकी गिरफ्तारी हुई.तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां के डीएसपी का आरोपी प्रवीण झा से नजदीकी संबंध है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें भगा दिया गया, फिर जब मैं कल परिवार से मिलने पहुंचा, उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की भूमिका कहीं न कहीं सदिग्ध है। उन्होंने बताया कि अगर हम वहां नहीं जाते तो कोई गिरफ्तारी नहीं होती.
तेजस्वी ने बताया कि जब कहीं कोई घटना होती है तो सबसे पहले फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा जाता है लेकिन मधुबनी नरसंहार के मामले में अबतक किसी फॉरेंसिक टीम का कुछ अता पता नहीं है. मामले की निष्पक्ष जांच करने की बजाय आरोपी अधिकारियों को ही मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. उल्टा बिहार की पुलिस पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बजाय आरोपियों की सुरक्षा करने में लगी हुई है.