बिहार की इनदिनों तेजस्वी यादव की चार्टर प्लेन में जन्मदिन मनाने की तस्वीर को लेकर सियासत तेज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के इस वायरल फोटो को लेकर लगातार विरोधी नेता उनपर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच अब तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए विरोधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा
यह एक और इल्जाम हम पर आ रहाकुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है।अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते है।
हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है pic.twitter.com/1P1h8hi1Fc
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 12, 2019
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चार्टर विमान में केक काटकर जन्मदिन मनाने को लेकर उपजे विवाद को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि- दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है। अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते है। उन्होंने आगे लिखा है- सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है।