बिहार की राजनीति में भी कोरोना काल में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । राजनेता अगर कुछ बयान देते हैं तो विपक्षी तुरंत उसके काट में तैयार हो जाते हैं । ताजा लड़ाई बीजेपी और राजद के बीच का है । जहॉं कोरोना जॉंच को लेकर सुशील मोदी के ट्वीट पर राजद नेता ने कड़ा जवाब दिया है ।
कोरोना सैंपल जांच को लेकर बीजेपी और आरजेडी में आर पार की लड़ाई ठन गयी है. बात यहां तक पहुंच गयी कि तेजस्वी ने ट्वीट कर साफ-साफ कह दिया कि सैंपल जांच की संख्या की सच्चाई सरकार साबित कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. वरना ट्वीट कर वाहवाही लूटने वाले लोग सन्यास ले लेंगे.
आदरणीय सुशील जी,
सफ़ेद झूठ और गुमराह करना आपका व्यक्तित्व और ख़ानदानी संस्कृति रही है। लेकिन भगवान के लिए इस महामारी में फर्ज़ी दावा न करें। चुनौती है कि आप साबित करें 7 मार्च से 7 जुलाई तक अगर किसी भी दिन 9 हज़ार जाँच हुई है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूँगा वरना आप ले लेंगे। https://t.co/GMQWSmqYtT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 7, 2020
जी हां तेजस्वी ने सुशील मोदी के उस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि सफेद झूछ और गुमराह करना आपका व्यक्तिव और खानदानी संस्कृति रही है. लेकिन भगवान के लिए इस महामारी में फर्जी दावा न करें. चुनौती है कि आप साबित करें 7 मार्च से 7 जुलाई तक अगर किसी भी दिन 9 हजार जांच हुई है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा वरना आप ले लेंगे.
बता दे कि सुशील मोदी ने ट्वीट कर पहले कहा था कि रोजना 9 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है. लोगों के ठीक होने की दर 78 फीसद हो चुकी है. पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है. लेकिर राजद को कोरोना से निपटने में सरकार की मुस्तैदी दिखायी नहीं पड़ती.
इसी का जवाब तेजस्वी ने दिया है. और चुनौती दी है कि सुशील मोदी जी आप कुछ कहते है, विभाग के मंत्री जी कुछ कहते है. ऐसी बातों से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. कृपया सच्चाई से जनता को रूबरू कराइए. इस महामारी में वाहवाही लूटना छोड़ जनता की सेवा करिए