बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के लिए अब बहुत कम दिन बच्चे हैं. ऐसे में सियासी दल तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गई है. तेजस्वी यादव आज से अपनी चुनावी सभा को शुरू करने वाले थे लेकिन समस्तीपुर प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी हसनपुर सीट से अपना नामांकन किया . इस मौके पर तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी पहुंचे.
लेकिन यह बात कही जा रही थी तेजस्वी यादव रोसड़ा में तेजप्रताप यादव के लिए चुनाव सभा कर अपने कैंपेन का आगाज करेंगे लेकिन राजद समर्थकों को निराश होना पड़ा. बताया जाता है कि समस्तीपुर प्रशासन ने तेजस्वी को चुनावी सभा करने की अनुमति नहीं दी. अनुमति नहीं मिलने के बाद अब तेजस्वी यादव बैरंग बिना सभा किए ही पटना लौट आएंगे.