पटना के लोगों को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब राजधानी के टिकट पर उन्हे तेजस पर बैठने का मौका मिल गया । सुविधा देखकर लोगों ने कहा – अरे ये तो प्लेन जैसा सफर है । जी हाँ पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल का प्लेटफॉर्म नंबर एक । बुधवार शाम 6.30 बजे हैं। राजेंद्रनगर तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस लगी है। हर कोच में तिरंगा बैलून लगे हैं। यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे हैं। पहली बार तेजस की रेक से राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी के रवाना होने से पहले उत्सव-सा माहौल है। अचानक अनाउसमेंट होती है-यात्रीगण अपना स्थान ग्रहण कर लें, क्योंकि ऑटोमेटिक गेट बंद होने वाला है। गेट बंद होते हैं और ठीक 7:10 बजे ट्रेन चल पड़ती है। 7:20 बजे यह पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पहुंचती है।
यहां भी यात्री सवार होने से पहले सेल्फी ले रहे हैं। इस ट्रेन से पहले दिन 1100 यात्रियों ने सफर किया। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह देश की तीसरी राजधानी है, जिसे तेजस रेक से चलाया जा रहा है। सबसे पहले अगरतला-आनंद विहार राजधानी को तेजस रेक से बदला गया, जो पाटलिपुत्र स्टेशन होकर चलती है। उसके बाद मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी तेजस रेक से चलती है। अब राजेंद्रनगर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल तेजस रेक से चलने वाली तीसरी ट्रेन बन गई है। ट्रेन का नंबर पहले की तरह 02309/02310 ही रहेगा। किराया व टाइमिंग भी पहले वाली ही रहेगी। सिर्फ नाम राजेंद्रनगर तेजस राजधानी स्पेशल हो गया है और सुविधाएं तेजस की तरह बढ़ गई हैं। यह ट्रेन अभी राजधानी की तरह ही 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। वैसे यह 160 किमी की रफ्तार से चल सकती है।