लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को वारस लाने को लेकर बिहार में सियासत खूब हो रही है. पहले तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था अब उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर बड़ा हमला किया है.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि दुर्भाग्य है कि 42 दिनों के Lockdown में कान्फ्रेंस बाबा के PC की गिनती 3-4 ही रह गई, उसमें भी बिहार का मटियामेट किया। वहीं भाई तेजस्वी FB LIVE और चैनलों के माध्यम से हरदिन जन-सरोकार की बातें लेकर जनता के बीच हैं।CM_सहाब को तो अँतड़ी में दर्द है, बाहर नहीं निकल सकते.!
दुर्भाग्य है कि 42 दिनों के Lockdown में कान्फ्रेंस बाबा के PC की गिनती 3-4 ही रह गई, उसमें भी बिहार का मटियामेट किया।
वहीं भाई @yadavtejashwi, FB LIVE और चैनलों के माध्यम से हरदिन जन-सरोकार की बातें लेकर जनता के बीच हैं।#CM_सहाब को तो अँतड़ी में दर्द है, बाहर नहीं निकल सकते.!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 6, 2020
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L