कोरोना संकट के बीच आज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सुबह-सुबह ट्विटर पर शब्दों के बाण चलाये हैं। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि जमूरे।।! कोई नया खेल दिखाओ न, कुछ नया करवाओ न। गरीब लोग भुखा-भुखा Feel कर रहा है।। जिसके बाद तेज प्रताप के इस ट्वीट पर हो रहे रीट्वीट्स में लोग सीएम नीतीश कुमार का नाम मेंशन कर सवाल जवाब कर रहे हैं। तेज प्रताप के ट्वीट पर रीट्वीट कमेन्ट करने वालों का कहना है कि तेज प्रताप ने चाचा नीतीश पर ही यह तंज कसा है।
जमूरे..! कोई नया खेल दिखाओ न, कुछ नया करवाओ न।
गरीब लोग भुखा-भुखा Feel कर रहा है।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 21, 2020
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप अपने कोरोना संकट में लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। तेज प्रताप इन दिनों अपने जन्म दिन के अवसर पर शुरू किये गये लालू की रसोई को बखूबी चला रहे हैं। तेज प्रताप की देख रेख में लगातार राजधानी पटना में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना पहुंचाया जा रहा है।