बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने नए संगठन के नाम का ऐलान कर दिया है। तेजप्रताप ने सामाजिक संगठन का नाम छात्र जनशक्ति परिषद दिया है। जो शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएगी।
तेजप्रताप का नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद आरजेडी का ही अंग होगा। जो बिहार और बिहार के बाहर काम करेगा। अपने नए संगठन का ऐलान करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि आरजेडी को मजबूत बनाना ही छात्र जनशक्ति परिषद का उद्धेश्य है।