पटना में सोमवार को उड़ते एक विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. अहमदाबाद से पटना आ रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के इस विमान को इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) भेज दिया. वहां उसकी आपात लैंडिंग (Emergency Landing) की गई. सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ, अन्यथा विमान में सवान 85 यात्रियों व विमान कर्मियों की जान जा सकती थी. आपात लैंडिंग के कारण अहमदाबाद से पटना आने वाले यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट पर छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा. पांच बजे के आसपास उन्हें वाराणसी से पटना एयरपोर्ट विशेष विमान से भेजा गया.
स्पाइस जेट के विमान में आई तकनीकी खराबी
मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-8719 में तकनीकी खराबी आ गई थी. फ्लाइट ने 5.40 बजे अहमदाबाद से पटना के लिए उड़ान भरी थी. सुबह 7.20 बजे विमान पटना हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. उसी समय तकनीकी खराबी आई.
कारणों का फिलहाल नहीं चल सका पता
तकनीकी खराबी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. स्पाइस जेट प्रबंधन ने इसे सामान्य खराबी बताया है. हालांकि, इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
छह घंटे विलंब से भेजे गए अहमदाबाद जाने वाले यात्री
उधर, इस विमान से पटना से अहमदाबाद जाने वाले 90 यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. आठ बजे जाने वाले यात्रियों को छह घंटे बाद स्पाइस जेट प्रबंधन ने मुंबई जाने वाले विमान से अहमदाबाद भेजा.