अगर आपने रामायण देखा होगा तो सीता स्वयंवर जरूर देखा होगा । राम ने धनुष तोड़ कर सीता के गले में वरमाला डाला था । कुछ ऐसा ही पिछले दिनों बिहार के सारण में हुआ । इसमें भी रामायण की तरह स्वंयवर हुआ । पुरी तरीके कई दुल्हे सज-धज कर आएं । लेकिन इस बार दुल्हा फिक्स था । किसी और दुल्हे ने धनुष तोड़ने की हिमाकत नहीं की । आखिरकार असली दुल्हे ने धनुष तोड़कर लड़की के गले में वरमाला डाल दी । फिर पुरे विधि विधान से शादी हुई । इस शादी की चर्चा चारो और हो रही है । वीडियो वायरल हो गया है ।
बताया गया कि छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार के साथ सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुंशी राय के पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी शुक्रवार को हुई। इस शादी की तैयारी को ठीस उसी प्रकार की गई, जैसे सीता स्वयंवर में था। इस स्वयंवर में फर्क सिर्फ इतना था कि उस समय स्वंयवर मे बड़े-बड़े योद्धा थे. एक राजा, एक रानी थी। यहां सिर्फ एक दुल्हन और एक ही योद्धा था। स्वयंवर में लड़का धनुष को तोड़ कर लड़की के गले मे जैसे ही वर माला डाला वैसे ही फूलों की बरसात होने लगी. यह शादी धूमधाम से की गयी.
इस अनोखी शादी को देखने के लिये पुरा गाँव उमड़ पडा । भीड़ इतनी बढ़ गई की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ गई । लेकिन फिर भी हर कोई इस शादी को देखने के लिये बेताब था ।