बिहार के बेगूसराय में कोरोना वायरस (Corona Virus) का एक संदिग्ध मरीज पाया गया है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध मरीज को पटना रेफर कर दिया गया है। दरअसल 15 दिन पहले बेगूसराय प्रखंड के हरदिया गांव निवासी 45 वर्षीय विद्यानंद शर्मा चीन से वापस अपने घर आया था।
घर आने के बाद वह चिकित्सकों की निगरानी में थे। उन्हें सर्दी खांसी के बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल बेगूसराय में विदेश से आए 9 लोगों पर जिला प्रशासन नजर रख रही है। मरीजों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है और रोजाना चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं। इन 9 मरीजों में से एक मरीज जो चीन से आया था विद्यानंद शर्मा उन्हें सर्दी खांसी होने पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप विदेश से आने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। बेगूसराय में फिलहाल 9 लोग विदेश से आए थे जिन पर नजर रखी जा रही है। उन्हीं में से एक मरीज को सर्दी खांसी होने पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए इलाज और जांच के लिए पटना रेफर किया गया है।
वहीं संदिग्ध मरीज ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही देश लौटा था। एयरपोर्ट पर उनकी जांच पड़ताल की गई थी लेकिन बेगूसराय में जांच की सुविधा नहीं है इसलिए पटना भेजा जा रहा है।