जन अधिकार पार्टी के संरक्षकर और भूतपूर्व सांसद पप्पू यादव ने इन दिनों दिल्ली में हैं तथा वहाँ रहकर बिहार और बिहारियों की पीड़ा भली-भांति समझ रहे हैं । न केवल पप्पू यादव रोजाना गरीबों की मदद राशन आदि देकर कर रहें हैं बल्कि आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं ।
इसी क्रम आज मॉर्निग वाक के समय उन्होने गरीबों के बीच राशन वितरण किया और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर बरसे । उन्होने कहा कि सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिये बिहारी होने और कहलवाने में । उनके लोग यहाँ मर रहे हैं और मदद की बजाय वो राजनीति कर रहे हैं ।
लोग 6-6 घंटे पैदल चलकर अगर कैंप तक पहुँच भी जाते हैं तो भी उन्हे मदद नहीं मिल पाती । दिल्ली में फंसे गुजरातियों को स्पेशल बस से गुजरात बुला भेजा जाता है और लेकिन कोटा के बच्चे को बुलाने में उनकी नानी मर जाती है । राजस्थान सरकार अगर स्पेशल बस से उन्हे भेजने का प्रबंध भी कर देती है तो उनसबकों बॉर्डर पर रोक दिया जाता है । यह दोहरी नीति क्यों मोदी जी ।
उन्होने यह भी कहा कि आप जैसे लोगों के कारण ही बिहार के 30 प्रतिषत लोग बाहर जाकर काम करने को मजबूर है । आपने 15 साल पक्ष और विपक्ष में रहकर बिहार को डूबोने का काम किया है ।
बता दें कि दिल्ली में अभी एकमात्र पप्पू यादव ही ऐसे नेता है जो जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार नजर आते हैं और हमेशा मदद भी करते हैं । उनकी टीम अभी बिहार कें प्रत्येक जिलों में जोर-शोर से सेवा का काम कर रही है ।