बिहार के खगड़िया जिले से गुपचुप तरीकों से मजदूरों को बाहरी राज्य में ले जाने का मुद्दा अभी गरम ही हुआ था कि सुशील मोदी के एक ट्वीट ने और रायता फैला दिया ।
सुशील मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि-
लॉकडाउन -2 में अनेक प्रकार की छूट मिलने से उद्योग-धंधे प्रारम्भ होने लगे, इसलिए कर्नाटक, गुजरात, पंजाब सहित कई राज्यों में मजदूरों को काम मिलने लगा है। बड़ी संख्या में लोग घर के बजाय काम पर लौटने का मन बना चुके हैं।
कर्नाटक सरकार ने श्रमिकों के लिए पैकेज की घोषणा की…..
उनके इस ट्वीट ने एक बार फिर ट्रोलरों को मसाला दे दिया है, कई लोगों ने मोदी जी के इस ट्वीट पर घेरते हुए उन्हे बिहार और बिहारी का मजाक उड़ाने के लिये खूब भला बुरा कहा ।
इसी बीच जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सुशील मोदी पर हमलावर हो गए । उन्होने मोदी जी को घेरते हुए कहा कि आप बड़े वाले बेशर्म है, बिहार से मजदूरों को जबरन भेजकर आप अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । क्या कोई नेता एमएलए या एमपी अपने बेटे को इस तरह बाहर मजदूरी के लिये भेजेगा ।
सुशील मोदी जी,
यह श्रमशक्ति नहीं, आपकी बेशर्म भक्ति है
कल आपको बेनकाब करेंगे। कैसे आप मज़दूर माफिया की दलाली कर रहे हैं? https://t.co/aQTqN4WNCx
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2020
सुशील मोदी जी
आप बड़े वाले बेशर्म हो!आपको लगता है बिहार के लोगों का राज्य से बाहर जाकर मज़दूरी के लिए विवश होना राज्य की श्रमशक्ति की जीत है
तो आप अपने बेटों और आपके तमाम MP, MLA,मंत्री अपने बेटों को मज़दूरी करने कब भेजेंगे?
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 9, 2020