बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि इस दौरान पटना के सिटी एसपी मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई पुलिस बिहार पुलिस टीम को सहयोग नहीं दे रही है. यही वजह है कि पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को भी मुंबई भेजा गया है.
तिवारी बोले- बिहार पुलिस अच्छा काम कर रही है
इस मामले में जांच के लिए विनय तिवारी के नेतृत्व में टीम मुंबई पहुंच चुकी है. मुंबई में विनय तिवारी ने कहा कि बिहार पुलिस मुंबई में अच्छा काम कर रही है. पिछले एक हफ्ते से बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बयानों के विश्लेषण के बाद ही नतीजे पर पहुंचेंगे. टीम जांच में सही दिशा में बढ़ रही है. हालांकि अभी सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. जहां तक बात केस से जुड़ी अफवाहों की है तो उस पर वे कुछ नहीं कहेंगे.
विनय तिवारी हैं कौन?
विनय तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म ललितपुर का है. तिवारी 2015 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. अपनी शिक्षा-दीक्षा को लेकर उनकी काफी तारीफ होती है. तिवारी किसान परिवार से आते हैं. ललितपुर में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा चले गए. यहां उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की. फिर आईआईटी-बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. आईआईटी से पासआउट होने के बाद वे दिल्ली शिफ्ट हो गए. यहां रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की.
पिता ने सिविल सर्विसेज की तैयारी को कहा
तिवारी ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा है कि शुरू-शुरू में पढ़ाई में उनका ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं था. केवल पैसे कमाने के लिए ही उन्होंने पढ़ाई की. हालांकि बाद में उनका पढ़ाई-लिखाई में मन लग गया. तिवारी का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी के प्रेरित किया. उनकी पढ़ाई के लिए पिता ने लोन भी लिया. इसके बाद उन्होंने जमकर मेहनत की और परीक्षा पास की.
दूसरे प्रयास में बने आईपीएस अधिकारी
विनय तिवारी ने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की. उन्होंने पुलिस सेवा को चुना. ट्रेनिंग के बाद साल 2019 में वे पटना के एसपी बने. तिवारी साहित्य में भी काफी रुचि रखते हैं. वे अक्सर कविताएं पोस्ट करते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने कोरोना वायरस पर एक कविता सुनाई थी. यह काफी वायरल हुई थी. दी लल्लनटॉप ने भी उनकी एक कविता पोस्ट की है. उसे आप यहां सुन सकते हैं-