सुशांत सिंह राजपुत नहीं रहे । उनके गुजरने का सद’मा जितना उनके फैन को है उससे कहीं ज्यादा उनके परिवार वालों को हैं । उनके पिताजी और बहन का उसी दिन से रो-रोकर बुरा हाल है । अब खबर है उनके घर के एक और सदस्य इस दुनिया से चल बसे । जिस वक्त सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा रहा था, बिहार में रह रहे उनके भाई की पत्नी चल बसीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के जाने की खबर मिलने के साथ ही उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।
कजिन भाई की पत्नी ने तोड़ा द’म
सुशांत के कजिन भाई की पत्नी सुधा देवी बिहार के पुर्णिया में रहती थीं। सुशांत के सुइ’साइड की खबर मिलने के बाद से उनका बुरा हाल था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्हें ऐक्टर की मौ’त का गहरा सदमा लगा था। जिस वक्त मुंबई में सुशांत को अंतिम विदाई दी जा रही थी, पुर्णिया में सुधा ने आखिरी सांसें लीं। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
डिप्रे’शन में थे सुशांत, आर्थिक तंगी नहीं
सुशांत ने अपनी जान देने का फैसला क्यों किया इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। उनकी बहन ने बताया था कि भाई छह महीने से डि’प्रेशन के मरीज थे। उनका इलाज चल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था। उन्होंने आर्थिक तंगी की खबरों को खारिज किया था। इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की बॉलिवुड में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच की जाएगी।
बॉलिवुड पर कंगना का फूटा गु’स्सा
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थिति अपने घर पर फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर ली थी। सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह’त्या को लेकर तमाम सिलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री पर कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है।