कोरोना (Corona) बीमारी को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन (Lock Down in Bihar) के दूसरे दिन बिहार में प्रशासन की सख्ती देखने को मिल रही है। राजधानी पटना (Patna) में जहां निजी गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक है वहीं सड़कों पर बेवजह गाड़ियों को निकालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने पटना में मंगलवार को निजी गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने का अभियान भी शुरू किया है। इस दौरान पटना के कई सड़कों पर पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ बेवजह सड़क पर चलने वाली गाड़ियों खिलाफ कार्रवाई करते दिखे। अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। मंगलवार को लॉक डाउन में सख्ती बरतने के आदेश का राजधानी पटना में असर देखने को मिला।
सोमवार को उड़ी थी लॉकडाउन की धज्जियां
एक तरफ जहां पुलिस राजधानी की सड़कों पर मुस्तैद नजर आई वहीं दूसरी ओर सोमवार की तरह सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या ना के बराबर दिखी। सड़कों पर ज्यादातर लोग ऐसे ही मिले जो अस्पताल जाने, सब्जी की खरीदारी करने या फिर दफ्तर जाने की बात कह कर पर निकल रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ऐसे ही सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप दिखा।