राजधानी में बड़ा बवाल हुआ। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बैक टू बैक 4 राउंड गोली चलाई गई। एक-दूसरे के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई। सड़क पर आगजनी की गई। ये सबकुछ हुआ है अशोक राजपथ पर।
मामला पटना के आलमगंज थाना इलाके की है। पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। घटना देर रात की बताई जा रही है। ये सब कुछ हुआ मूर्ति विसर्जन के दौरान। अचानक माहौल के बदल जाने से इलाके के लोगों में दहशत का कायम हो गया। दोनों पक्षों के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला।
इलाके में हुए बवाल की जानकारी मिलते ही सबसे पहले आलमगंज थाना सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस लाइन से भी एक्सट्रा पुलिस फ़ोर्स को बुला लिया गया। एसआरएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया। एक तरह से कहें तो पूरे प्रभावित इलाके को देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बिगड़े हालात को संभालने और उसे काबू में करने के लिए खुद पटना पुलिस के कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों और उनकी टीम की कोशिश सबसे पहले दोनों पक्षों के उग्र लोगों पर काबू पाने की थी। इसके बाद हालात क्यों बिगड़े और इसके पीछे किन लोगों का हाथ था? ये जानने की थी। हालात सामान्य होने के बाद इस केस की जांच होगी।