डूब चुके पटना को बिहार सरकार मरहम लगाने जा रही है या ये उनके लिये राहत भरी खबर हो सकती है जिन्हो ने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया है । बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा है कि राज्य में आई बाढ़ से 15 जिलों के करीब 7.22 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। एसडीएमए ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत के रूप में 6000 रुपये दी जाएगी। बता दें कि एसडीएमए का यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद सामने आया है।
Bihar State Disaster Management Authority (SDMA): Around 7।22 lakhs families have been affected in 15 flood affected districts of the state। Flood affected families will be provided Rs 6000 each as Gratuitous Relief (GR)। https://t।co/Iq6yTqieg7 pic।twitter।com/qzJxOi78CS
— ANI (@ANI) October 14, 2019
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ और राज्यp की राजधानी में जलजमाव को लेकर पटना में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में आयोजित इस हाई लेवल मीटिंग में कई विभाग के मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, इस बैठक से जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया था। इसको लेकर कई नेताओं ने नाराजगी भी जताई थी। नेताओं का कहना था कि मीटिंग में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाना चाहिए था, क्योंकि जनता उनसे ही जवाब मांगती है।
बाढ़ ने मचाया था कहर
बता दें कि पिछले महीने बिहार में जमकर बारिश हुई थी। इससे प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए थे। खास कर राजधानी पटना पानी में डूब गया था। लोग कई दिनों तक अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे। एनडीआरएफ की टीन ने हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। एनडीआरएफ की टीन ने उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और गायिका शारदा सिन्हा को भी रेस्क्यू किया गया था । हालांकि , अभी भी पटना के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। पानी को मोटर पंप से बाहर निकाला जा रहा है ।
बाढ़ की इस आपदा में कई सेलिब्रिटी ने राहत की मांग की है । कुमार विश्वाास, कपिल शर्मा, मनोज वाजपेयी आदि ने भी मदद की गुहार की थी और मुख्य मंत्री राहत कोष में कई लोगों ने दान भी दिया था ।