दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर अब प्लेटफॉर्म अथवा स्टेशन परिसर में इधर-उधर थूकना महंगा पड़ेगा। थूका नहीं कि आपको 500 रुपये जुर्माने की रसीद मिल जाएगी। रेल प्रबंधन साफ-सफाई को लेकर काफी सजग है। प्लेटफॉर्म के किनारे रेलवे ट्रैक पर मूत्र त्याग करने वालों के खिलाफ भी रेलवे ने अभियान चला रखा है। इनसे भी 500 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।
पटना जंक्शन के यातायात वाणिज्य निरीक्षक शैलेंद्र ओझा ने बताया कि डीआरएम सुनील कुमार व वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी आधार राज के निर्देश पर पटना जंक्शन पर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया।
पहले ही दिन प्लेटफॉर्म पर थूकते एवं ट्रैक पर मूत्र त्याग करते 15 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से 7500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इतना ही नहीं जंक्शन पर कचरा फेंकने वाले दो यात्रियों से भी बतौर जुर्माना 1000 रुपये वसूला गया। पटना जंक्शन पर सीआइटी मेघू उरांव, शैलेंद्र ओझा व कैटरिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।
रविवार से सारे टिकट निरीक्षकों को भी ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा गया है। ज्ञात हो कि पटना जंक्शन पूर्वी भारत का महत्वपूर्ण स्टेशन है। हाल के दिनों में प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई को लेकर रेल प्रशासन काफी ध्यान दे रहा है। प्लेटफॉर्म की सफाई तो काफी सुधरी है पर बाहरी परिसर की स्वच्छता में अभी और ध्यान देने की जरूरत है। गंदगी फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने से लोगों की आदतों में सुधार आएगा।