
देश भर में JEE और NEET की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। कोरोना महामारी के कारण रेल सेवाएं बंद है। बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई जगह सड़क मार्ग बंद है। ऐसे में छात्रों को सेंटर तक पहुँचाना सरकार की बड़ी जिम्मेवारी बन गई है । इन्ही को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल परीक्षाओं और छात्रों के हित को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश के बाद ट्रेनें 3 सितंबर से 13 सितंबर तक परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। बिहार से कुल 8 ट्रेनो का परिचालन किया जायेगा।
3 से 13 सितंबर के बीच चलेंगीं ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 12567/68 सहरसा पटना सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13205/06 सहरसा पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13233/34 दानापुर राजगीर दानापुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15713/14 कटिहार पटना कटिहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13249/50 पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया आरा
ट्रेन संख्या 13243/44 पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया गया
ट्रेन संख्या 15549/50 जयनगर पटना जयनगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13226/27 जयनगर राजेंद्रनगर जयनगर एक्सप्रेस